A-LOVELY-EVENING : बिस्टुपुर माइकल जॉन ऑडोटोरियम में सुरभी संगीत संस्था के द्वारा आयोजित एक सुरीली शाम में डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने अपने गीतों से लोगों का मन मोह लिया…देखें VIDEO 📸

Spread the love

https://fb.watch/m7aCNMHh_P/?mibextid=RUbZ1f

JAMSHEDPUR : बिस्टुपुर माइकल जॉन ऑडोटोरियम में सुरभी संगीत संस्था के द्वारा आयोजित एक सुरीली शाम कार्यक्रम में सबसे पहले बबलू पंडित ने तेरे नाम का दीवाना.. तेरा पता ढूंढता है जैसे गानों से ऑडोटोरियम में बैठे दर्शकों और अतिथियों को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया. देखते ही देखते डीएसपी अनिमेष गुप्ता भी अपने आप को रोक नहीं पाए और माइक पकड़कर स्टेज के ऊपर चढ़ गए और क्या जानो तुम क्या हो गाना गाकर ऑडोटोरियम में मौजूद लोगों के शमां बांध दी. श्री अनिमेष की गाते गाते भूख बढ़ गई. इसी बीच उन्होंने अपने अंदर की बात गीतो के माध्यम से कह डाली कहा ओ तो ऊपर वाले का देन है अगर आज मेरे पास खाकी वर्दी न होती तो मैं एक अच्छा गायकार जरूर होता. लेकिन समय की खुदगर्जी है समय को यही मंजूर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *