समाजसेवी रवि जायसवाल ने जरूरतमंद 60 बच्चों के बीच किया स्कूल यूनिफॉर्म का वितरण

Spread the love

जमशेदपुर : समाजसेवी रवि जायसवाल ने वेस्ट पंजाब रिफ्यूजी कालोनी मध्य विद्यालय के आर्थिक रूप से कमजोर लगभग 60 बच्चों के बीच निशुक्ल स्कूल यूनिफार्म का वितरण किया. इसे लेकर स्कूल परिसर में प्रधानाध्यापक अरुंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया. रवि जायसवाल ने अपने हाथों से बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया. बच्चों को ड्रेस देते हुए उनकी खुशी देखकर रवि भी खुद को रोक नहीं पाये और बच्चों को चूमकर अपनी खुशी प्रकट की. उन्होंने कहा कि ये
बच्चे समाज का भविष्य हैं. समाज और परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के शिक्षा जरूरी है।

श्री जायसवाल ने कहा कि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे, इसी उद्देश्य के
साथ एक छोटी सी पहल समाज को शिक्षित करने के लिए किया गया है. उन्होंने सरकार और सक्षम लोगों को भी इसके लिए कदम बढ़ाने की अपील की. रवि ने बच्चों से कहा कि अच्छे से पढ़ाई करें, यही पढ़ाई आपको एक दिन सफल इंसान बनाएगी. इस अवसर पर वस्त्र पाकर बच्चे भी काफी खुश नजर आए. मौके पर उपस्थित स्कूल सचिव एवं रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा के प्रधान हरमिंदर सिंह ने रवि जायसवाल की सोच और उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए उनको धन्यवाद दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका हरजीत कौर, आशीष दास, सीमा कुमारी, रंजना कुमारी समेत अन्य कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *