Publish Date: Sun, 03 Nov 2024 16:57 PM (IST)
जमशेदपुर : झारखंड की शेरनी के नाम से विख्यात कल्पना सोरेन ने जनसभा में कहा कि झारखंड बनने के बाद भी हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है. अभी भी हम आदिवासी अस्मिता की लड़ाई लड़ रहे हैं. जब हेमंत सोरेन मईया योजना लागू करते हैं तो उनसे डरी हुई केंद्र सरकार उन्हें जेल भेजने का काम करती है. कल्पना सोरेन ने कहा कि विपक्ष हमें बाँटने का काम कर रहा है जबकि इंडिया गठबंधन जोड़ने का काम कर रहा है. झारखंड का हर गांव एक शहीद की कहानी कहता है. केंद्र सरकार झारखंड का पैसा रोक कर बैठा है. गठबंधन की सरकार ने 55 लाख महिलाओं के खाते में मईया सम्मान योजना का लाभ पहुंचाया है. हेमंत सोरेन झारखंड की माताओं बहनों के लिए चिंतन करते हैं. झारखंड में सबसे ज्यादा राज भाजपा ने किया. किंतु आज वे सिर्फ घर तोड़ने का काम कर रहे हैं. जबकि झामुमो कांग्रेस राजद की सरकार आधी आबादी के लिए काम कर रहे हैं. जल जंगल जमीन हमारा, और विपक्ष हेमंत जी पर केवल इल्जाम लगाता है. मैं आहान करने आई हूँ कि बन्ना भईया को जिताइये. क्रमांक एक पर पंजा छाप पर बटन दबाकर बन्ना भईया के हाथों को मजबूत करना है. हमें दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सपनों का राज्य बनाना है. हमें हेमंत सरकार को दुबारा लाना है. यह चुनाव हक अधिकार को पाने के लिए लड़ा जा रहा है. जिसमें एक ओर जात पात धर्म के नाम पर तोड़ने वाले लोग हैं. दूसरी ओर आपके अपने हेमंत और बन्ना जैसे लोग हैं, जो मानगो फ्लाइ ओवर जैसी बड़ी बड़ी योजनाओं को लाने के लिए रात दिन एक किए हुए हैं. इस चुनाव में ऐसे षड़यंत्रकारी लोगों को सबक सिखाना है. क्रमांक एक पर पंजा छाप पर वोट देकर महागठबंधन को विजयी बनाईये।
जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कहा कि जो लोग कल तक कमल फूल को डुबाने में लगे थे. आज कहते हैं कि कमल ही सिलेंडर है. ये लोग जनता को भ्रमित कर रहे हैं किंतु जनता इनकी सच्चाई जान गई है. अब इनके भुलावे में आने वाली नहीं है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि हेमंत सरकार माँ बेटे की सरकार है. जिसमें एक बेटा अपने राज्य की हर माता को सम्मान देने का काम कर रहा है. जिसमें एक भाई झारखंड की हर बहन को सम्मान देने का काम कर रहा है।
*पप्पू यादव पहुंचें जमशेदपुर और बन्ना के समर्थन में मांगे वोट*
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार ने पांच वर्षों में बेहतरीन काम किया है. जब हेमंत सोरेन की सरकार ने गरीब, दबे-कुचले लोगों का काम करने लगे, केंद्र से अपना हक मांगने लगे तो साजिश रचकर हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया. ऐसे में नारी शक्ति स्वरूपा के रूप में कल्पना सोरेन ने भाजपा का मुकाबला किया. दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने भाजपा से सौदेबाजी कर झारखंड में दो सीटें ली हैं. हमें भगोड़ों को भगाना है और काम करने वालों को जिताना है।
*बन्ना गुप्ता जात-पात और धर्म से अलग हटकर सभी वर्गों के लोगों के लिए 24 घंटा उपलब्ध रहते हैं- पुरेंद्र नारायण सिंह*
पश्चिमी जमशेदपुर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के चुनावी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में राजद के प्रदेश महासचिव और पूर्वी सिंहभूम के प्रभारी पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि 'बन्ना गुप्ता संघर्ष से उपजे हैं और समाज के सभी वर्गों के लिये सातों दिन चौबीसो घंटे उपलब्ध रहने वाले नेता हैं. किसी का कुछ भी काम हो, वे जात-पात, धर्म और पार्टी लाइन से अलग हट कर सबकी मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता सदन में दलित और पिछड़े वर्ग की आवाज है. इसलिए इनका चुना जाना पिछड़े व दलित वर्ग के लिए बहुत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता ने पश्चिमी जमशेदपुर में विकास में नए आयाम स्थापित किए हैं. मानगों को जाम से मुक्त करने के लिए फ्लाईओभर बनवाना, एमजीएम हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाना, मानगो में अस्पताल भवन बनाना और बस स्टैंड का निर्माण करना आदि जैसे कई महत्वपूर्ण काम बन्ना गुप्ता ने किए हैं. उन्होंने राजद के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है कि सभी एकजुट होकर बन्ना गुप्ता को जिताने में अपनी पूरी शक्ति लगाएं।
बन्ना गुप्ता ने भाटिया बस्ती और ग्वाला बस्ती में जनसंपर्क कर लिया मतदाताओं का आशीर्वाद
06 Nov 2024
US Presidential Election 2024 Live : दूसरी बार राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप... ट्रंप ने कहा जनता ने हमें दिया बहुत मजबूत जनादेश'....
06 Nov 2024
BREAKING : भाजपा BJP ने जारी की विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची... जाने कौन कौन होगा स्टार प्रचारक....
26 Oct 2024
JAMSHEDPUR : कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप व नकदी की चोरी..
17 Oct 2024
यदुवंशी समाज ने भरा हुंकार... कहा.. पिछड़ा समाज के खिलाफ भाजपा का चेहरा उजागर.. अभय सिंह पर कार्रवाई हो... चंदन यादव ने लगाए कई गंभीर आरोप... प्रशासन के विरोध में आंदोलन की चेतावनी
15 Oct 2024
BIG-BREAKING : मुजफ्फरपुर में बाढ़ राहत सामग्री बांटने के लिए उड़ान भरा...वायु सेना का हेलीकॉप्टर... हुआ क्रैश
02 Oct 2024
JAMSHEDPUR : आत्महत्या कर रहे युवक की जान बचाने के लिए दो पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया सम्मानित
30 Sep 2024
BREAKING : लालबाबा फाउंड्री मामला : हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे लोग... गोलबंद हुए... टाटा स्टील व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी
27 Sep 2024
बीजेपी नेता ने की तल्ख टिप्पणी... राहुल गांधी को बताया नमक हराम
20 Sep 2024
BREAKING : कार सवार ने स्कूटी सवार स्कूली बच्चों को मारी टक्कर.. दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल... कार सवार हुआ फरार
14 Sep 2024
Copyright © 2023 News Flash Jharkhand. All Rights Reserved.