BREAKING : अलकेमिस्ट एविएशन के संचालक के खिलाफ मृतक इंस्ट्रक्टर के भाई ने भी नीमडीह थाने में दर्ज करायी शिकायत...


Publish Date: Sun, 01 Sep 2024 08:45 AM (IST)


 

जमशेदपुर : विमान हादसे में मारे गये पटना के इंस्ट्रक्टर जीत शत्रु आनंद के भाई किशोर आनंद ने एक शिकायत अलकेमिस्ट एविएशन के मालिक मृणाल कांति पाल के खिलाफ नीमडीह थाने शिकायत दर्ज करायी है. इससे पहले इसी हादसे को लेकर ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप के पिता की ओर से एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. किशोर आनंद ने अपनी शिकायत में अलकेमिस्ट एविएशन प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये हैं. बताया गया है कि उनको इस हादसे का बाद अलकेमिस्ट एविएशन की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी ही नहीं दी गयी. इसके अलावा चांडिल में जब वे लोग थे, तब भी परिजनों से मिलने के लिए अलकेमिस्ट एविएशन के प्रोपराइटर मृणाल कांति पाल नहीं आये. उन्होंने बताया है कि उनके भाई मृतक जीत शत्रु आनंद ने उन लोगों को बताया था कि अलकेमिस्ट एविएशन में अव्यवस्था है।



एविएशन की ओर से सोनारी में विमान का रखरखाव उचित तरीके से नहीं किया जाता है और बहुत सारे सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जाती है. इधर, नीमडीह थाना प्रभारी सनतन तिवारी ने पुष्टि की है कि इस घटना में एक एफआइआर शुभ्रोदीप दत्ता के पिता की ओर से दायर किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. इसको लेकर किशोर आनंद की ओर से भी एक शिकायत की गयी है. लेकिन यह एफआइआर नहीं हो सकता है. जांच में इस पत्र और शिकायत को शामिल जरूर किया जायेगा और उन बिंदुओं पर जांच की जायेगी, जो शिकायत पत्र में लिखा गया है. अलकेमिस्ट एविएशन के मालिक मृणाल कांति पाल ने कहा कि हमारे ऊपर जितने आरोप लगाये गये है, वह पूरी तरह निराधार है. जांच के लिए हम पूरी तरह तैयार है. हमारी ओर से हर संभव जांच में सहयोग किया गया है. जहां तक परिजनों का आरोप है तो हम उस पर कोई सफाई देना नहीं चाहते हैं. इधर, चांडिल डैम में विमान के क्रैश करने की घटना को लेकर डीजीसीए की टीम ने अपनी जांच पूरी कर ली है. अब इंजन और अन्य अवशेष को भेजने की तैयारी की गयी है. वहीं, एएआइबी और एयर सेफ्टी समेत तमाम दल ने जांच को बंद कर दिया है. एविएशन के सारे विमानों को सील कर दिया गया है और किसी तरह का फ्लाइ करने पर रोक लगा दी गयी है।

By News Flash


ताज़ा ख़बरे


BREAKING : कार सवार ने स्कूटी सवार स्कूली बच्चों को मारी टक्कर.. दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल... कार सवार हुआ फरार

  14 Sep 2024


डोबो पुल के नीचे शव मिलने पर इलाके में फैली सनसनी

  04 Sep 2024


CRICKET : भारतीय क्रिकेट टीम की अंडर 19 टीम के कप्तान बने मोहम्मद अमान... पढ़े अमान की उतार चढ़ाव की कहानी....

  01 Sep 2024


मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड सरकार की सर्वजन पेंशन योजना के तहत 744 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का किया वितरण

  01 Sep 2024


एग्रीको पूजा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को आगामी दुर्गा पूजा के लिए भव्य मंडप बनाने हेतु वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया

  01 Sep 2024


BREAKING : 2024 के विधानसभा चुनाव में चलेगा चंपाई सोरेन का जादू... ?? कोल्हान में सभी 14 सीट भाजपा हार गयी थी.. चंपाई सोरेन क्या भाजपा को दिला पाएंगे लाभ..??

  31 Aug 2024


युवा आक्रोश रैली लाठीचार्ज के दौरान घायल युवा कार्यकर्ता सूरज से मिले युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ...

  30 Aug 2024


लो कर लो बात ये है बिजली विभाग : गांव में एक साल से बिजली का कोई अता पता नहीं... ग्रामीण जी रहें हैं डर के साए में लेकिन... थमा दिया बिजली का बिल

  29 Aug 2024


श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी टुईलाडूंगरी के बनने वाले भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन आज विधि विधान के साथ संपन्न

  28 Aug 2024

सब्सक्राइब करें न्यूज़ फ़्लैश के डेली न्यूज़लेटर

Follow Us

            
free HitCounter

Copyright © 2023 News Flash Jharkhand. All Rights Reserved.