बन्ना गुप्ता ने की मानगो, बिस्टुपुर और कदमा में की पदयात्रा.. मांगा समर्थन और आशीर्वाद... कहा मईया सम्मान योजना, मानगो फ्लाइ ओवर और सोनारी दोमुहानी संगम का विकास बाधित ना हो इसके लिए इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी जरुरी


Publish Date: Tue, 05 Nov 2024 18:54 PM (IST)


 

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने मानगो, बिस्टुपुर और कदमा में पदयात्रा कर जनसम्पर्क किया. बन्ना गुप्ता सैकड़ों लोगों से मिले और उन्हें विकास कार्यों के नाम पर वोट देने का आग्रह किया. उन्होंने अपने हाथ से हैंडबील बांटते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में जितना हो सकता था, उससे ज्यादा काम करने का प्रयास किया है।



प्रत्येक शनिवार और रविवार को क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सीधे सुना और सुलझाने का प्रयास किया है. सड़क, नाली, बिजली जैसी समस्याओं को बहुत हद तक ठीक कर लिया गया है. आगमी कार्यकाल में पेयजल, उच्चशिक्षा, रोजगार एवं पर्यटन विकास उनकी प्राथमिकता होगी. बन्ना गुप्ता ने कहा कि मईया सम्मान योजना के तहत हर माता बहन के खाता में 1000 महीना राशि पहुंचाया जा रहा है. दिसंबर माह से प्रतिमाह रूपये 2500 की राशि प्रदान की जाएगी. इस लाभ से जो माताएं वंचित हैं, उनको जोड़ा जाएगा. मानगो में यातायात जाम की भारी समस्या थी. विधायक चुने जाते ही जब मैंने फ्लाइ ओवर की योजना बनानी प्रारम्भ की. तब सरयू राय कहने लगे कि मानगो में फ्लाइ ओवर की कोई आवश्यकता नहीं है और तकनिकी तौर पर इसका निर्माण असंभव है. जब मैंने सरकार और टाटा स्टील के हर स्तर पर प्रयास कर फ्लाइ ओवर का काम आरंभ करवा दिया. तो अब सरयू राय कहने लगे हैं कि यह इस्टीमेट घोटाला है. यानी चित भी उनकी और पट भी उनकी. असल में भगोड़ा नेता सरयू राय विकास विरोधी है।



बन्ना गुप्ता ने कहा कि भागना सरयू राय की फितरत है. ये पहले बक्सर से भागकर पटना गए. वहां विधानपरिषद में सदस्य बने. जब वहां से हटा दिया गया तो फिर पटना से भागकर गुमला आ गए. वहां एनजीओ बना कर अनुसूचित जनजातियों के हक में बनी योजना में घोटाला किया. फिर ये जमशेदपुर पश्चिमी से विधायक बने. वहां से इनको मंत्री बनाया गया. वहां मंत्री रहते हुए आहार पत्रिका घोटाला किया. खाद्यान को भूमि में गड़वा दिया अपने ही मुख्यमंत्री के विरुद्ध काम करते रहे. फिर ये जमशेदपुर पूर्वी भाग गए.अपनी पार्टी को डूबा दिया. सरयू राय पिछले पांच सालों में जमशेदपुर पूर्वी में की गई पांच उपलब्धियां नहीं गिना सकते. अब वे भागकर पुनः जमशेदपुर पश्चिमी में आ गए हैं. पलटूराम सरयू राय ने पिछले पांच सालों में चार पार्टी बदल ली. 2019 में ये भाजपा में थे, फिर निर्दलीय चुनाव लड़ा. जीतने के बाद भाजमो नाम की नई पार्टी बना ली. अब पलटू राम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हो गए. असल में नीतीश कुमार और सरयू राय एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. दोनों अपने स्वार्थ के लिए कभी मोदी के साथ हो जाते हैं, कभी मोदी का विरोध करने लगते हैं. इन दोनों का कोई चाल चरित्र नहीं है।

बन्ना गुप्ता ने कहा कि मतदाता अब जागरूक हो गए हैं. वे सरयू राय के बहकावे में आने वाले नहीं हैं. जमशेदपुर की सुसंस्कृत जनता विकास कार्यों के लिए एक नंबर बटन दबा कर पंजा छाप पर वोट करेगी. बन्ना गुप्ता ने कहा कि जाति पाति धर्म की राजनीति करने वाले लोगों को जमशेदपुर मुँह तोड़ जवाब देगा. अगले पांच सालों में जो अधूरे काम हैं उन्हें पूर्ण करना है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी जरुरी है. वरना विपक्षी लोग मानगो फ्लाइ ओवर का काम हो या मईया योजना सब बंद करा देंगे. ये लोग सोनारी दोमुहानी संगम का विकास रोक देंगे और वही दुर्गति करेंगे जो सिदगोड़ा में सूर्य मंदिर व प्रोफेशनल कॉलेज का किया है।


*बन्ना गुप्ता ने की हनुमान जी की पूजा*



बन्ना गुप्ता ने बिस्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती में अवस्थित हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर झारखंड की खुशहाली की कामना की. उन्होंने छठ कर रही माताओं बहनों को शुभकामनाएं दी।


*बन्ना गुप्ता के प्रचार के लिए आ रहे हैं अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग*

झारखंड प्रादेशिक अग्रवाल युवा सम्मेलन के प्रादेशिक अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जमशेदपुर पश्चिमी से अग्रवंशी प्रत्याशी बन्ना गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं. जिन्हें अग्रवाल समाज पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करता है. उन्होंने जानकारी दी कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग जमशेदपुर तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. वे कदमा, बिस्टुपुर, सोनारी, साकची और मानगो के मारवाड़ी अग्रवाल समाज के लोगों के साथ विभिन्न बैठके करेंगे. गोपाल शरण गर्ग प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के समर्थन में मतदान करने की अपील करेंगे।

By News Flash


ताज़ा ख़बरे


बन्ना गुप्ता ने भाटिया बस्ती और ग्वाला बस्ती में जनसंपर्क कर लिया मतदाताओं का आशीर्वाद

  06 Nov 2024


US Presidential Election 2024 Live : दूसरी बार राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप... ट्रंप ने कहा जनता ने हमें दिया बहुत मजबूत जनादेश'....

  06 Nov 2024


BREAKING : भाजपा BJP ने जारी की विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची... जाने कौन कौन होगा स्टार प्रचारक....

  26 Oct 2024


JAMSHEDPUR : कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप व नकदी की चोरी..

  17 Oct 2024


यदुवंशी समाज ने भरा हुंकार... कहा.. पिछड़ा समाज के खिलाफ भाजपा का चेहरा उजागर.. अभय सिंह पर कार्रवाई हो... चंदन यादव ने लगाए कई गंभीर आरोप... प्रशासन के विरोध में आंदोलन की चेतावनी

  15 Oct 2024


BIG-BREAKING : मुजफ्फरपुर में बाढ़ राहत सामग्री बांटने के लिए उड़ान भरा...वायु सेना का हेलीकॉप्टर... हुआ क्रैश

  02 Oct 2024


JAMSHEDPUR : आत्महत्या कर रहे युवक की जान बचाने के लिए दो पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया सम्मानित

  30 Sep 2024


BREAKING : लालबाबा फाउंड्री मामला : हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे लोग... गोलबंद हुए... टाटा स्टील व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

  27 Sep 2024


बीजेपी नेता ने की तल्ख टिप्पणी... राहुल गांधी को बताया नमक हराम

  20 Sep 2024


BREAKING : कार सवार ने स्कूटी सवार स्कूली बच्चों को मारी टक्कर.. दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल... कार सवार हुआ फरार

  14 Sep 2024

सब्सक्राइब करें न्यूज़ फ़्लैश के डेली न्यूज़लेटर

Follow Us

            
free HitCounter

Copyright © 2023 News Flash Jharkhand. All Rights Reserved.