मीडिया कप क्रिकेट 2024 में हुडको ने दोमुहानी को और जुबिली ने स्वर्णरेखा को हराया

Spread the love

जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में खेले जा रहे मीडिया कप क्रिकेट 2024 के ड्यूज बॉल टूर्नामेंट में हुडको एकादश और जुबिली एकादश ने अपने मैच जीत लिए। टेल्को ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में हुडको एकादश ने दोमुहानी को 9 विकेट से हरा दिया। टॉस जीत कर हुडको के कप्तान डा संजय पांडे ने दोमुहानी को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। दोमुहानी की ओर से सलामी बल्लेबाज आनंद कुमार ने 29 और बुलंद इकबाल ने 30 रनों का योगदान दिया। इससे पहले रजत सिंह महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। अकबर ने 17 और कौशिक ने 1 रन बनाया। निर्धारित 15 ओवर में इंद्रजीत सिंह पिंटू की कप्तानी वाली दोमुहानी 4 विकेट पर 98 रन ही बना सकी। आशुतोष ने दो तथा सुरेंद्र और संतोष ने एक एक विकेट लिया। जवाबी पारी में हुडको की टीम ने 11 ओवर में 1 विकेट गवाकर मैच अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच आशुतोष ने नाबाद 41 रन की पारी खेली। चाणक्य ने 25 और श्रीनिवास ने 22 रनों का योगदान दिया। एकमात्र विकेट बुलंद इकबाल ने लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रेस क्लब के संरक्षक जयप्रकाश राय ने आशुतोष को उम्दा गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए दिया।


आज ही खेले गए दूसरे मैच में रोहित सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत जुबिली एकादश ने स्वर्णरेखा एकादश को 22 रनों से हराया। स्वर्णरेखा के कप्तान रत्नेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए जुबिली के कप्तान त्रिलोचन सिंह को आमंत्रित किया। जुबिली ने पहले बल्लेबाजी कर 15ओवर में 4 विकेट पर 143 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज निसार ने 22 और गुलशन ने 15 रन का योगदान दिया। I कार्तिक श्याम ने 11 रन बनाया, रोहित सिंह ने क्रीज पर आते ही रनों की बरसात कर दी और 26 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की बदौलत 57 रन बनाए। प्रशांत ने 3 और अखिलेश प्रसाद ने 9 रन बनाए। बाबू वसीम को 2 और मिथुन ने 1 विकेट लिया। जवाब में स्वर्णरेखा एकादश की टीम15 ओवर में 6 विकेट पर 121 ही बना सकी। इसमें कप्तान रत्नेश ने 4, देवाशीष ने 21, मिथुन ने 19, बाबू वसीम ने 36, जाहिद ने 12, विकास ने 7, जितेंद्र ने 1 और उज्ज्वल ने 4 रन बनाए। कप्तान त्रिलोचन ने तीन विकेट झटके। प्रशांत और विवेक को एक एक विकेट मिला। रोहित सिंह को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *