Publish Date: Wed, 30 Oct 2024 20:35 PM (IST)
जमशेदपुर पूर्वी के समस्त मतदाता मेरे मार्गदर्शक और गार्जियन, उनका फैसला मेरे लिए सर्वोपरि
गैस चूल्हा के जरिए सबके घरों में उन्नति और समृद्धि पहुंचाना मेरा लक्ष्य
जमशेदपुर : जमेशदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के समस्त लोगों के साथ साथ अपने सभी समर्थकों व शुभचितकों व आप तमाम प्रेस के साथियों को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं और आप सभी निष्पक्ष होकर चुनाव मैदान जाएं.नामांकन वापसी के समय को हमने पार किया. विपक्षियों की नाम वापसी की साजिश को हम सभी ने विफल किया. मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से मैं शिवशंकर सिंह, बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपने चुनाव चिह्न गैस चूल्हा के साथ चुनाव मैदान में हूं।
चुनाव आयोग को बहुत बहुत धन्यवाद कि उन्होंने घर घर की जरूरत और माताएं- बहनों की जरूरत की चीजों को देने का काम किया है. आप सभी लोगों का आभार और धन्यवाद भी है कि पार्टी के अंदर व बाहर के अलावा कई अन्य प्रकार के दबावों के बावजूद जिन विपरीत परिस्थितियों में भी आप सभी हमारे साथ रहे और आपकी ताकत, प्यार और समर्थन के कारण चुनाव मैदान में मैं पूरी मजबूती के साथ डटे रहकर यह कह रहा हूं कि मैं चुनाव लड़ रहा हूं।
आप सभी प्रेस के साथियों के जरिए जमशेदपुर पूर्वी के सभी मतदाताओं और लोगों को यह आश्वस्त कर रहा हूं कि विधानसभा चुनाव को लेकर कई चर्चाएं या अफवाह व खबरें फैलाई जा रही थी, कि दबाब की वजह से या येन केन प्रकारेण या भाजपा के वरीय नेताओं के कहने पर चुनाव से अपना नाम वापस ले लेंगे, चुनाव में बैठ जाएंगे, तो ऐसी सभी खबरों को झुठलाते हुए आज अपने चुनाव चिह्न गैस चूल्हा के साथ आपके समक्ष हूं।
पिछली बार गैस सिलेंडर ने इतिहास रचा था तो इस बार हमारी बहनों और माताओं का खास डिमांड था कि इस बार चुनाव चिह्न गैस चूल्हा रखा जाए और इसके जरिए ही हम लोग घर घर तक पहुंचेंगे और अपने विरोधियों का नाश करेंगे।
यह चुनाव मेरा नहीं है और न ही मैं इसे लड़ रहा हूं, बल्कि जमशेदपुर की लाखों जनता मुझे चुनाव लड़ा रही है और उन समस्त लोगों के आगे मैं नतमस्तक हूं। बीते तीन दशकों से भी अधिक समय से समाज सेवा के जरिए जो काम मैंने किया है और इस दौरान जो प्यार, सम्मान और समर्थन जमशेदपुर के लोगों से मिला है, उसके कारण इन समस्त लोगों के फैसले को मानने के लिए मैं बाध्य हूं।
मेरी नाराजगी न तो भाजपा से है और न ही पार्टी नेतृत्व या किसी नेता से मेरी कोई शिकायत है बल्कि मेरी लड़ाई परिवारवाद और वंशवाद के खिलाफ है, पार्टी में गलत चीजों को पनपने देने और उसे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ है और यह मैने अपनी पार्टी के संस्थापक आदरणीय श्री दीनदयाल उपाध्याय जी के आदर्शों से ही सीखा है कि गलत का विरोध होना चाहिए, फिर वह चाहे अपनी पार्टी या संगठन में ही क्यों न हो। देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी मेरे आदर्श हैं और हमेशा रहेंगे।
बीते तीन दशकों से जमशेदपुर पूर्वी में जिन्हें पार्टी और यहां की जनता व मतदाताओं ने कई बार विधायक बनाया और मुख्यमंत्री तक बनाया, अब वहीं यहां पर लंबे समय से पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं के कठिन मेहनत और परिश्रम को नजरअंदाज करते हुए परिवारवाद और वंशवाद को थोप रहे हैं और इसके खिलाफ पार्टी में न तो किसी को बोलने दिया जा रहा है और न ही इसके विरोध में खड़ा होने दिया गया। हमारे ऊपर भी कई तरह के दबाब डाले गए लेकिन इसके सामने झुकने से मैंने इंकार करते हुए जमशेदपुर पूर्वी की जनता के साथ खड़े होने का, उनकी लड़ाई लड़ने के फैसला किया है।
अब आगे पूरे जोश और उत्साह के साथ चुनाव प्रचार में हम सभी शामिल होंगे और जमशेदपुर पूर्वी की सम्मानित जनता व मतदाताओं ने जो इतिहास 2019 के चुनाव में रचा था उसे इस बार फिर से दोहराने में कामयाब होंगे क्योंकि हमारी जीत 90 फीसदी निश्चित है, केवल 10 प्रतिशत और जोर लगाना है।
इस चुनाव के लिए मुख्य मुद्दा जमशेदपुर पूर्वी के लोगों के लिए स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ और सरकारी स्कूलों की हालत बेहतर करना है. इसके अलावा नशे से अपने बच्चों को, यहां के युवाओं को दूर रखना है और इसके लिए स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग लिया जाएगा।
असल बीजेपी हम स्वयं हैं, पार्टी के सिद्धांतों को बरकरार रखने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी मेरे रग रग में हैं. चुनाव में हमारी रणनीति सिर्फ इतनी है कि हमारे साथ कोई स्टार प्रचारक नहीं हैं बल्कि सामान्य कार्यकर्ताओं की फौज है और इसका यह प्रमाण है आज हो रहा प्रेस कांफ्रेंस, जिसमें कोई बड़ा नेता नहीं है बल्कि आम लोग और जमीनी कार्यकर्ता हैं।
अंत में साकची की घटना को लेकर सिर्फ इतना कहना है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी कड़ी शब्दों में भर्त्सना करते हैं. जमशेदपुर मिश्रित कल्चर का शहर है और यहां सभी का सम्मान होना चाहिए. सिखों के प्रति हम सभी की पूरी श्रद्धा और आस्था है, उनके गुरुओं के प्रति सम्मान है. निश्चित रूप से इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अंत में शिव शंकर सिंह ने सभी को दीपावली और काली पूजा के साथ आने वाले सभी त्यौहारों भाई दूज व छठ की बधाई और शुभकामनाएं दी।
BREAKING : बेतिया पुलिस लाइन में फायरिंग, सिपाही को एक के बाद एक मारी 11 गोली
20 Apr 2025
JAMSHEDPUR : तेज रफ्तार माल लदा टेलर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटा... बड़ी घटना टली.
15 Apr 2025
JAMSHEDPUR : ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल.....
11 Apr 2025
प्रभु श्रीराम का जीवन हमें सामाजिक प्रेरणा देता हैं : बन्ना गुप्ता
08 Apr 2025
JAMSHEDPUR-BREAKING : ट्रैफिक चेकिंग को लेकर डीएसपी ने जारी किए सख्त निर्देश... जाने क्या है निर्देश...
27 Mar 2025
भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भूकंप से डोली घराती... घरों से बाहर निकले... लोग...
21 Mar 2025
JHARKHAND : मंत्रीजी का FACEBOOK पेज हो गया हैक... डाले जा रहे आपत्तिजनक VIDEO... साईबर थाना में शिकायत... पढ़े पूरी खबर
21 Mar 2025
BREAKING : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक्शन मोड में कहा.... शरारती तत्वों तथा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए... और उचित कार्रवाई की जाएं... पढ़े पूरी खबर
13 Mar 2025
JAMSHEDPUR : मानगो के ट्रक चालक दिलीप यादव का चेन्नई में नहाने के दौरान डूबने से मौत... घर पर पसरा मातम....
01 Mar 2025
ROAD-ACCIDENT : मानगो के रहने वाले युवक की महाकुंभ से लौटते हुए औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में मौत...
20 Feb 2025
Copyright © 2023 News Flash Jharkhand. All Rights Reserved.