Publish Date: Tue, 03 Sep 2024 08:07 AM (IST)
जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत चटाई कॉलोनी शांतिनगर निवासी शक्तिनाथ सिंह की अपराधियों ने ताबड़तोड गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. शक्तिनाथ सिंह को कानपट्टी और पीठ में गोली लगी है. वहीं शक्तिनाथ का चालक के सिर पर लाठी – डंडा से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. शक्तिनाथ सिंह अपराधी अमरनाथ सिंह का छोटा भाई था. अमरनाथ सिंह की भी अपराधियों ने रेकी कर बाबाधाम में पूजा करने के बाद देवघर में गोली मार कर हत्या कर दिया था. शक्तिनाथ सिंह आदित्यपुर सिंचाई विभाग में कर्मचारी था. घटना सोमवार की रात करीब नौ बजे की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मानगो थाना समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी ऋषभ गर्ग मौके पर पहुंचे और मामले के संबंध में छानबीन की. वहीं पुलिस की फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर कई सैंपल लिये. पुलिस ने मौके से छह खोखा बरामद किया है. शक्तिनाथ के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कालेज भेज दिया।
परिवार वालों ने इनपर लगाया आरोप...
शक्तिनाथ के परिवार के लोगों ने हत्या करने का आरोप कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह और उसके गुर्गे पर लगाया है. परिवार के लोग ने बताया कि शक्तिनाथ का ईश्वर सिंह से अमरनाथ की संपति को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शक्तिनाथ सिंह आदित्यपुर स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत था. सोमवार को वह अपनी बोलेरो Car (जेएच05सीई-0138) से ड्यूटी करने के बाद अपने घर की ओर लौट रहा था।
उसी दौरान घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर पहले दो युवकों ने शक्तिनाथ की कार को रोका. उसके बाद उसने दोनों युवकों ने बात करना शुरू कर दिया. इतने ही देर में छह- सात की संख्या में युवक मौके पर आ गये. उसके बाद शक्तिनाथ से अमरनाथ की जमीन और उसके दुकान को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान सभी अपराधियों ने अचानक से शक्तिनाथ की गाड़ी पर हमला कर दिया. जब शक्तिनाथ ने उसका विरोध करना शुरू किया तो अपराधियों ने उसके उसके कानपट्टी के पास गोली मार दी. उसके बाद वह कार से बाहर निकल कर भागने का प्रयास भी किया. लेकिन अपराधियों ने उसके पीठ पर भी गोली मारी. इसके बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये.ताबड़तोड़ गोली चलने के बाद जब आस पास के लोग जुटे तो शक्तिनाथ की हत्या के बारे में जानकारी मिली. उसके बाद उसके परिवार और आसपास के कई लोग मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेने में जुटे।
दुकान को लेकर शक्तिनाथ और कांग्रेस नेता ईश्वर का शुरू हुआ था विवाद
अमरनाथ का साला चंदन ने बताया कि शांतिनगर में जहां हत्या हुई है वहीं पर अमरनाथ ने एक दुकान बनवाया था. अमरनाथ ने यह दुकान ईश्वर सिंह को यह बोल कर दिया था कि इसमें कांग्रेस का कार्यालय खोल कर बस्ती के लोगों की मदद करो. ईश्वर सिंह उस दुकान में कांग्रेस का कार्यालय खोल कर संचालित करता था. लेकिन अमरनाथ सिंह की हत्या के बाद उसके भाई शक्तिनाथ सिंह ने ईश्वर को उस दुकान को खाली करने की बात की थी।
शक्तिनाथ ने ईश्वर सिंह को कहा था कि वह उस दुकान को खाली कर दे. उस दुकान को वह किराये पर लगायेगा. इसी बात को लेकर शक्तिनाथ और ईश्वर के बीच कई बार विवाद हुआ. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कुछ दिन पूर्व भी विवाद हुआ था. जिसके बाद शक्तिनाथ ने उस दुकान में अपना ताला मार दिया था. जिसके बाद ईश्वर सिंह से उसकी काफी अनबन हो गयी थी. शक्तिनाथ की परिजन के अनुसार ईश्वर सिंह ने उसे मारने की धमकी भी दिया था. वहीं दूसरी ओर शक्तिनाथ सिंह का नंदन पंडित के परिवार के लोगों से भी किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. उस दौरान मारपीट भी हुई थी।
अमरनाथ की प्रॉपर्टी पर थी ईश्वर की नजर....
अमरनाथ सिंह और शक्तिनाथ सिंह के परिवार के लोगों ने बताया कि अमरनाथ सिंह का जमीन का कारोबार था. उसके पास उस क्षेत्र में काफी जमीन थी. लेकिन अमरनाथ की हत्या के बाद उस जमीन को देखने वाला कोई नहीं था. इस बात को लेकर ईश्वर सिंह अमरनाथ सिंह की जमीन को बेचना चाहता था. लेकिन शक्तिनाथ सिंह उस जमीन को बेचने के लिए राजी नहीं हाे रहा था. जमीन की खरीद बिक्री को लेकर भी शक्तिनाथ और ईश्वर के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था।
पहले से रेकी कर रहे थे अपराधी...
मिली जानकारी के अनुसार अपराधी शक्तिनाथ सिंह का रेकी कर रहे थे. जैसे ही वह अपने घर के पास आया. अपराधियाें ने उसकी कार को रोका और अचानक से उनकी गाड़ी पर हमला कर पूरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग करने वाले में हाल ही में जेल से निकले कुछ अपराधी भी शामिल है. ईश्वर सिंह के अलावे मंटू नामक युवक का नाम भी प्रकाश में आया है. इसके अलावे कांड में कौन कौन से लोग शामिल थे, उसके बारे में पुलिस पता लगाने का काम कर रही है. सूचना यह भी है कि नंदन पंडित के कहने पर ही शक्तिनाथ सिंह की हत्या की गयी है।
घर का सब चिराग बुझ गया.....
घटना के बाद शक्तिनाथ के परिवार की महिलाएं मौके पर पहुंची और उसके शव के पास बैठ कर चित्कार मार कर रोने लगी. घटना स्थल पर पहुंच कर उसकी मां रोते हुए सिटी एसपी ऋषभ गर्ग से कहा कि उसके घर का सब चिराग बुझ गया. अब उसके परिवार को चलाने वाला कोई नहीं बचा. अमरनाथ को भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसके छोटे बेटे को भी गोली मार दी. ऐसे में अब उनका परिवार कैसे चलेगा, भगवान ही मालिक है. उन्होंने सिटी एसपी से अपराधियों को पकड़ने और सजा दिलाने की गुहार लगायी है।
सिटी सह ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा....
मानगो के चटाई कॉलोनी शांतिनगर निवासी शक्तिनाथ सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया है. परिवार के लोगों पास के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. हत्या का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।
झारखंड पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फैसला: थानों से 212 मुंशी हटाए गए, डीजीपी ने रद्द की पूर्व प्रतिनियुक्ति
09 Jan 2026
BREAKING : अपराधी विजय तिर्की की चांडिल में मुर्गा लड़ाई के दौरान गोली मारकर ह'त्या, पढ़े पूरी खबर
25 Dec 2025
JAMSHEDPUR : समुद्री जीव की तस्करी का भंडाफोड़, साकची के होटल विराट से वन विभाग की टीम ने लाखों का कोरल किया जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर
23 Nov 2025
BREAKING : बांग्लादेश पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फांसी, पूर्व गृह मंत्री और पुलिस आईजी को मौत की सजा, पढ़े पूरी खबर
17 Nov 2025
BREAKING : मेला से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 2 की मौत, 7 घायल
06 Nov 2025
JAMSHEDPUR : डिमना चौक में बन रहा “फ्लाईओवर” बना लोगों के लिए मुसीबत, बिना अनुमति के देर रात तक सड़क जाम, नशे में धूत दिखे कर्मचारी, पढ़े पूरी खबर
05 Nov 2025
JAMSHEDPUR : घोड़ाबांधा में ओला सर्विस सेंटर के बाहर खड़ी कई गाड़ियां धू-धू कर जलीं, मची अफरातफरी, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
04 Nov 2025
रक्षा बंधन 2025 : श्रवण नक्षत्र और सौभाग्य योग में मनाया जाएगा राखी का पर्व, जानें शुभ मुहूर्त
09 Aug 2025
BREAKING : सोनारी के दोमुहानी डोबो पूल से भूइयांडीह की युवती लगाई छलांग, खोजबीन जारी
01 Aug 2025
चाईबासा : सिगरेट पीने के आरोप में जनसेवक सस्पेंड, कार्यालय में सिगरेट पीते वीडियो हुआ था वायरल, मुख्यमंत्री के आदेश के बाद हुई करवाई, पढ़े पूरी खबर
07 Jul 2025
Copyright © 2023 News Flash Jharkhand. All Rights Reserved.