BREAKING : रांची में मानव तस्करी के काले कारोबार का भंडाफोड़ : गुलगुलिया गैंग का पर्दाफ़ाश, 12 बच्चे मुक्त, 13 गिरफ्तार


Publish Date: Mon, 19 Jan 2026 11:32 AM (IST)


 

रांची : 2 जनवरी को धुर्वा के मल्लार कोचा, मौसीबाड़ी से लापता अंश व अंशिका की 14 जनवरी को सकुशल बरामदगी के बाद आरोपी दंपती नभ खरवार और उसकी पत्नी सोनी कुमारी को रांची एसआइटी ने गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ के बाद बच्चा चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया. रविवार को झारखंड पुलिस ने इस बड़े गिरोह के 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 12 और बच्चों को बरामद कर लिया. इस पूरे गिरोह में अब तक 9 पुरुष और 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें बच्चों का अपहरण करने वाले 12 लोग और बच्चों के खरीदने वाले तीन लोग शामिल हैं।


बंगाल, ओड़िशा और बिहार में बेचे जाते हैं बच्चे.....


रांची के एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि यह गिरोह गुलगुलिया की तरह रहता है. मौका देखते ही बच्चों का अपहरण कर लेता है. गिरोह मुख्य रूप से झोपड़पट्टी में रहनेवाले, कूड़ा चुननेवाले जैसे गरीब बच्चों को टारगेट करता है. सही खरीदार नहीं मिलने पर गिरोह के लोग बच्चों को अपने पास एक-दो साल रखते हैं और खुद के बच्चे कहते हैं. इनसे चोरी और पॉकेटमारी समेत अनैतिक कार्य करवाते हैं. यह गिरोह झारखंड समेत ओडिशा, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में सक्रिय है. गिरफ्तार आरोपियों में कुछ पहले से चार्जशीटेट हैं. गिरोह बच्चा चोरी करनेवाला प्रोफेशनल मानव तस्कर है।

SIT की छापेमारी अब भी है जारी.....


एसएसनी रांची के निर्देश पर ग्रामीण एसपी, नगर एसपी और यातायात एसपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया. यही टीम आगे चलकर अंश और अंशिका को रामगढ़ से सकुशल बरामद करने में सफल रही. जांच के दौरान इस मामले में गिरफ्तार नव खरवार और सोनी कुमारी से पुलिस रिमांड पर काफी देर तक पूछताछ की गई. पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह कोई एकलौता अपहरण नहीं, बल्कि बच्चों को अगवा करने वाला एक संगठित गिरोह है, जो योजना बनाकर राज्य के अलग-अलग हिस्सों से बच्चों को उठाता था।

गिरोह के सदस्य न केवल झारखंड, बल्कि सीमावर्ती राज्य बिहार, बंगाल और उड़ीसा में भी इसी तरह की वारदातों में शामिल रहे हैं. आरोपियों के अपराध स्वीकार करने वाले बयान के अनुसार, अपहरण किए गए बच्चों को भीख मंगवाने, बेचने, देह व्यापार और मानव तस्करी जैसे कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

राज्य भर से 12 बच्चों की बरामदगी......


जांच के सिलसिले में पुलिस ने कोठार (रामगढ़), बारियातू (लातेहार) और सिल्ली (रांची) समेत कई इलाकों से किशोरों और किशोरियों को संरक्षण में लेकर उनके परिवार का पता लगाया और अलग-अलग थाने में दर्ज लापता बच्चों की एफआईआर का पता किया. इसके बाद पता चला कि सिल्ली से 5, कोठार से 3 और बारियातू से 4 बच्चे-किशोर अपहरण कर लाए गए थे. अब तक कुल 12 बच्चों के अपहरण और बरामदगी की पुष्टि हुई है. इनमें से 2 बच्चों को दो वर्ष पहले खादगढ़ा बस स्टैंड, रांची से, 1 बच्ची को तीन वर्ष पहले संभलपुर रेलवे स्टेशन से, 5 बच्चियों को करीब तीन वर्ष पहले बारियातू (लातेहार) से, 2 बच्चियों को तीन वर्ष पूर्व धनबाद से, 1 बच्ची को तीन वर्ष पहले लोहरदगा से और एक बच्ची को 1 वर्ष पूर्व जगरनाथपुर, रांची से अगवा किए जाने की बात सामने आई है।

बच्चों की तस्करी बिहार और बंगाल तक......


गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि कुछ अपहृत बच्चों को बिहार के औरंगाबाद जिला और पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में बेच दिया गया है. अन्य बच्चों की पहचान और सत्यापन की प्रक्रिया जारी है और पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. SIT की टीम झारखंड के कई जिलों और सीमावर्ती राज्यों में लगातार छापेमारी कर रही है. सीनियर अधिकारियों के निर्देशन में अन्य पीड़ित बच्चों की बरामदगी और नेटवर्क के शातिर सदस्यों की गिरफ्तारी पर फोकस किया जा रहा है।

कार और अन्य सामान जब्त 15 आरोपी गिरफ्तार....


अब तक इस संगठित गिरोह से जुड़े 15 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. इनमें नभ खरवार, सोनी कुमारी, विरोधी खेरवार उर्फ अनुराग, एंथनी खरवार, प्रमोद कुमार, आशिक गोप, राज रवानी, चांदनी देवी, सीता देवी, दिनु भुइयां, सन्यासी खरवार, मालिन देवी, बेबी देवी, सोनिया देवी और उपैया खेरवार शामिल हैं. गिरफ्तार विरोधी खेरवार के पास से मारुति सुज़ुकी की सफेद कार (रजिस्ट्रेशन नंबर JH24L-8382) सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है. नभ खेरवार और सोनी कुमारी धुर्वा थाना कांड संख्या 01/26 में पुलिस रिमांड पर हैं और उनसे और भी महत्वपूर्ण इनपुट मिलने की संभावना जताई जा रही है।

By News Flash


ताज़ा ख़बरे


JAMSHEDPUR : डीजे बजाने को लेकर डिमना लेक में दो पक्षों के बीच मारपीट, चार घायल

  19 Jan 2026


झारखंड पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फैसला: थानों से 212 मुंशी हटाए गए, डीजीपी ने रद्द की पूर्व प्रतिनियुक्ति

  09 Jan 2026


BREAKING : अपराधी विजय तिर्की की चांडिल में मुर्गा लड़ाई के दौरान गोली मारकर ह'त्या, पढ़े पूरी खबर

  25 Dec 2025


JAMSHEDPUR : समुद्री जीव की तस्करी का भंडाफोड़, साकची के होटल विराट से वन विभाग की टीम ने लाखों का कोरल किया जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

  23 Nov 2025


BREAKING : बांग्लादेश पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फांसी, पूर्व गृह मंत्री और पुलिस आईजी को मौत की सजा, पढ़े पूरी खबर

  17 Nov 2025


BREAKING : मेला से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 2 की मौत, 7 घायल

  06 Nov 2025


JAMSHEDPUR : डिमना चौक में बन रहा “फ्लाईओवर” बना लोगों के लिए मुसीबत, बिना अनुमति के देर रात तक सड़क जाम, नशे में धूत दिखे कर्मचारी, पढ़े पूरी खबर

  05 Nov 2025


JAMSHEDPUR : घोड़ाबांधा में ओला सर्विस सेंटर के बाहर खड़ी कई गाड़ियां धू-धू कर जलीं, मची अफरातफरी, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

  04 Nov 2025


रक्षा बंधन 2025 : श्रवण नक्षत्र और सौभाग्य योग में मनाया जाएगा राखी का पर्व, जानें शुभ मुहूर्त

  09 Aug 2025


BREAKING : सोनारी के दोमुहानी डोबो पूल से भूइयांडीह की युवती लगाई छलांग, खोजबीन जारी

  01 Aug 2025

सब्सक्राइब करें न्यूज़ फ़्लैश के डेली न्यूज़लेटर

Follow Us

            
free HitCounter

Copyright © 2023 News Flash Jharkhand. All Rights Reserved.