DEOGHAR-BREAKING : घर में घुसकर पति-पत्नी की हत्या… मचा हड़कंप…

Spread the love

देवघर : बाबा नगरी के नाम से मशहूर झारखंड के देवघर में डबल मर्डर की घटना हुई है. डबल मर्डर की घटना शहर के सिंघवा मोहल्ले की है. दोहरे हत्याकांड की ये घटना सोमवार की देर रात घटी जिसमें दो लोगों की निर्मम हत्या ईंट से कूचकर कर दी गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिंघवा मोहल्ला निवासी अनुज बरनवाल के घर में चोरी करने के उद्देश्य से एक युवक ने प्रवेश किया. उसने घर में मौजूद अनुज बरनवाल और उनकी पत्नी बासमती देवी की हत्या कर दी।

घटना को अंजाम देने के बाद आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिल गयी. जिसके बाद आरोपी युवक अपने आप को बचाने के लिए घर के बने बॉक्स में छुप गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घर से बाहर लगे शटर को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और युवक को अपने हिरासत में लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घर से बाहर लगे शटर को तोड़कर घर के अंदर पुलिस ने प्रवेश किया और युवक को अपने हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि मृतक अनुज बरनवाल देवघर के बड़ी मस्जिद के पास पान की गुमटी चलाते थे वहीं उनकी पत्नी मृतका बासमती देवी घर पर ही छोटे मनिहारी की दुकान को चलाती थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *