BREAKING : जमशेदपुर पहुंचे सांसद ढुल्लू महतो... विधायक सरयू राय पर जमकर बरसे...कहा सरयू राय माफिया के संरक्षक है... जहां से चुनाव लड़ेंगे वहां से विरोध करूंगा... ऐसे आदमी का हारना जरूरी है... और भी लगाए कई गंभीर आरोप


Publish Date: Mon, 30 Sep 2024 20:51 PM (IST)


 

जमशेदपुर : धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो वैश्य समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पर जमकर निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होते ही वह सरयू राय पर निशाना साधने लगे. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह सरयू राय पर ही बोलने सर्किट हाउस आए हैं। सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि सरयू राय जिस सीट से चुनाव लड़ेंगे वहां इनका विरोध करूंगा. ढुल्लू महतो ने कहा कि विधायक सरयू राय जमशेदपुर में जिस भी सीट से खड़े होंगे। उनकी पराजय निश्चित है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता की राजनीति समाप्त होनी चाहिए. ऐसे नेता का राजनीतिक वध हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विधायक सरयू राय जहां पर भी जाते हैं. सिर्फ आर्थिक लाभ के लिए ही काम करते हैं. प्रेस कांफ्रेंस के अंत में उन्होंने कहा कि वह सभी भाई बहनों से अपील करते हैं कि वह ऐसे नेता को मदद ना करें और ऐसे नेता को वोट ना दें. उन्होंने यह भी इल्जाम लगाया की सरयू राय को राजनीति का ज्ञान नहीं है. ऐसे नेता विजेता नहीं हो सकते।

नहीं देना चाहिए टिकट......

सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि सरयू राय को कहीं से टिकट नहीं मिलना चाहिए. ऐसे नेता को किसी भी पार्टी को टिकट नहीं देना चाहिए. लेकिन अगर कोई पार्टी टिकट देती है तो वह सभी वर्ग से अपील करते हैं कि सरयू राय जैसे नेता को पराजित करने का काम करें. उन्होंने सरयू राय पर व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे व्यक्ति को पराजित ही होना चाहिए. ढुल्लू महतो ने कहा कि सरयू राय ने भाजपा में आने की बहुत कोशिश की. बहुत हाथ पैर मारा लेकिन ऐसे नेता के लिए भाजपा में कोई जगह नहीं है।

ढुल्लू बोले उनके खिलाफ एकजुट हो गए थे दुष्ट नेता....


विधायक राज सिन्हा को लेकर हुए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किस विधायक ने लोकसभा चुनाव में उनकी मदद की या किस विधायक ने मदद नहीं की। इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि जब भाजपा ने एक ओबीसी, गरीब, किसान और मजदूर के बेटे ढुल्लू को टिकट दिया तो प्रदेश के सभी दुष्ट और भ्रष्ट नेता एकजुट हो गए। ढुल्लू महतो ने कहा कि लेकिन जनता उनके साथ थी। इसलिए उन्हें विजई बनाया और आज वह सांसद हैं।

उन्होंने कहा कि वह तीन बार बाघमारा के विधायक भी रहे हैं। वह जनता के हित के लिए काम करते हैं। सरयू राय बनते तो बहुत ईमानदार हैं। लेकिन वह भ्रष्टाचारी हैं। सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि सरयू राय जल्द जेल जाएंगे। ढुल्लू महतो ने कहा कि विधायक सरयू राय ने हमेशा सत्य की राह पर चलने वालों के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने कभी किडनैपर, माफिया, रंगदारी वसूलने वालों और गुंडों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई। सरयू राय का जो राजनीतिक जीवन और राजनीतिक शैली रही है।

By News Flash


ताज़ा ख़बरे


JAMSHEDPUR : आत्महत्या कर रहे युवक की जान बचाने के लिए दो पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया सम्मानित

  30 Sep 2024


BREAKING : लालबाबा फाउंड्री मामला : हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे लोग... गोलबंद हुए... टाटा स्टील व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

  27 Sep 2024


बीजेपी नेता ने की तल्ख टिप्पणी... राहुल गांधी को बताया नमक हराम

  20 Sep 2024


BREAKING : कार सवार ने स्कूटी सवार स्कूली बच्चों को मारी टक्कर.. दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल... कार सवार हुआ फरार

  14 Sep 2024


डोबो पुल के नीचे शव मिलने पर इलाके में फैली सनसनी

  04 Sep 2024


CRICKET : भारतीय क्रिकेट टीम की अंडर 19 टीम के कप्तान बने मोहम्मद अमान... पढ़े अमान की उतार चढ़ाव की कहानी....

  01 Sep 2024


मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड सरकार की सर्वजन पेंशन योजना के तहत 744 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का किया वितरण

  01 Sep 2024


एग्रीको पूजा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को आगामी दुर्गा पूजा के लिए भव्य मंडप बनाने हेतु वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया

  01 Sep 2024


BREAKING : 2024 के विधानसभा चुनाव में चलेगा चंपाई सोरेन का जादू... ?? कोल्हान में सभी 14 सीट भाजपा हार गयी थी.. चंपाई सोरेन क्या भाजपा को दिला पाएंगे लाभ..??

  31 Aug 2024


युवा आक्रोश रैली लाठीचार्ज के दौरान घायल युवा कार्यकर्ता सूरज से मिले युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ...

  30 Aug 2024

सब्सक्राइब करें न्यूज़ फ़्लैश के डेली न्यूज़लेटर

Follow Us

            
free HitCounter

Copyright © 2023 News Flash Jharkhand. All Rights Reserved.