CRICKET : क्या चोकर्स का दाग मिटा पाएगी साउथ अफ्रीका… ?? 49 साल से वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है.. साउथ अफ्रीका… अफगानिस्तान पहली बार सेमीफाइनल खेलेगा… पढ़े साउथ अफ्रीका टीम की पूरी कहानी….

Spread the love

CRICKET : क्या चोकर्स का दाग मिटा पाएगी साउथ अफ्रीका… ?? 49 साल से वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है.. साउथ अफ्रीका… अफगानिस्तान पहली बार सेमीफाइनल खेलेगा… पढ़े साउथ अफ्रीका टीम की पूरी कहानी….

पहले न्यूजीलैंड…ऑस्ट्रेलिया…और फिर बांग्लादेश को हराते हुए अफगानिस्तान की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंच गई है। न सिर्फ सेमीफाइनल, बल्कि सुपर 8 में भी पहली बार ही अफगानिस्तान ने जगह बनाई।

कप्तान राशिद खान कह चुके हैं कि अफगानिस्तान के लिए खुशियों का जरिया सिर्फ क्रिकेट है। राशिद ही नहीं, पूरी टीम कह रही है, ये सिर्फ शुरुआत है, मंजिल बाकी है। यानी जीत से कम किसी को भी कुछ मंजूर नहीं है।

दूसरी ओर है साउथ अफ्रीका, जो लीग स्टेज में अपराजित दिखती है, लेकिन नॉकआउट में टीम के नाम पर एक दाग लगा है, चोकर्स का। देखना ये है कि अफगानिस्तान नया इतिहास लिखती है या फिर साउथ अफ्रीका अपने नाम पर लगा चोकर्स का धब्बा धो देती है।

आखिर क्यों चोकर्स कहलाती है साउथ अफ्रीका….

चोकर्स यानी बड़े मौकों पर दबाव के आगे बिखर जाने वाले। साउथ अफ्रीका की काबिलियत के साथ ये काला साया 32 साल से साथ चल रहा है। वनडे, टेस्ट या फिर टी-20 हर फॉर्मेंट में अपने क्रिकेट का डंका बजा चुकी ये टीम कभी भी वर्ल्ड कप फाइनल नहीं खेली। 13 बार सेमीफाइनल खेल चुकी है, लेकिन हर बार हार गई। कभी बारिश ने धोखा दिया, कभी किस्मत ने। जीत कभी हासिल नहीं हुई।

कुछ ऐसे ही मैचों की कहानी जान लीजिए

  1. शुरुआत 1992 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से: बदकिस्मत बारिश
    इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 साल बाद साउथ अफ्रीका ने वापसी की। उस पर अश्वेत खिलाड़ियों से भेदभाव करने की वजह से बैन लगा था। इसके बाद साउथ अफ्रीका 1992 में पहली बार वर्ल्ड कप खेलने उतरी। पहले वर्ल्ड कप में ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई थी। उसका मुकाबला इंग्लैंड से था। टीम 252 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी।

अंत में साउथ अफ्रीका को 13 गेंद में 22 रन की जरूरत थी। इसी समय बारिश आ गई और मैच रुक गया। उस वक्त के ‘रेन रूल्स के मुताबिक, साउथ अफ्रीका को एक गेंद में 22 रन का टारगेट मिला। ये नामुमकिन था। टीम हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

कप्तान राशिद खान कह चुके हैं कि अफगानिस्तान के लिए खुशियों का जरिया सिर्फ क्रिकेट है। राशिद ही नहीं, पूरी टीम कह रही है, ये सिर्फ शुरुआत है, मंजिल बाकी है। यानी जीत से कम किसी को भी कुछ मंजूर नहीं है।

दूसरी ओर है साउथ अफ्रीका, जो लीग स्टेज में अपराजित दिखती है, लेकिन नॉकआउट में टीम के नाम पर एक दाग लगा है, चोकर्स का। देखना ये है कि अफगानिस्तान नया इतिहास लिखती है या फिर साउथ अफ्रीका अपने नाम पर लगा चोकर्स का धब्बा धो देती है।

सबसे पहले मैच डिटेल्स…

पहला सेमीफाइनल- साउथ अफ्रीका Vs अफगानिस्तान
27 जून 2024, ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद एंड टोबैगो
टॉस- 5:30 AM, मैच स्टार्ट- 6:00 AM.

आखिर क्यों चोकर्स कहलाती है साउथ अफ्रीका
चोकर्स यानी बड़े मौकों पर दबाव के आगे बिखर जाने वाले। साउथ अफ्रीका की काबिलियत के साथ ये काला साया 32 साल से साथ चल रहा है। वनडे, टेस्ट या फिर टी-20 हर फॉर्मेंट में अपने क्रिकेट का डंका बजा चुकी ये टीम कभी भी वर्ल्ड कप फाइनल नहीं खेली। 13 बार सेमीफाइनल खेल चुकी है, लेकिन हर बार हार गई। कभी बारिश ने धोखा दिया, कभी किस्मत ने। जीत कभी हासिल नहीं हुई।

कुछ ऐसे ही मैचों की कहानी जान लीजिए

  1. शुरुआत 1992 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से: बदकिस्मत बारिश
    इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 साल बाद साउथ अफ्रीका ने वापसी की। उस पर अश्वेत खिलाड़ियों से भेदभाव करने की वजह से बैन लगा था। इसके बाद साउथ अफ्रीका 1992 में पहली बार वर्ल्ड कप खेलने उतरी। पहले वर्ल्ड कप में ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई थी। उसका मुकाबला इंग्लैंड से था। टीम 252 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी।

अंत में साउथ अफ्रीका को 13 गेंद में 22 रन की जरूरत थी। इसी समय बारिश आ गई और मैच रुक गया। उस वक्त के ‘रेन रूल्स के मुताबिक, साउथ अफ्रीका को एक गेंद में 22 रन का टारगेट मिला। ये नामुमकिन था। टीम हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

बारिश की वजह से साउथ अफ्रीका को 1 बॉल में 22 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला…..

  1. 1999 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारे: डोनाल्ड रन आउट हुए
    1999 में साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की किस्मत ने फिर धोखा दे दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 213 रन बनाए। रन चेज में साउथ अफ्रीका ने भी 213 रन बनाए।

आखिर ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। क्लूजनर ने शुरूआती 2 बॉल पर 2 चौके लगाकर स्कोर बराबर पर ला दिया। अब अफ्रीका को 4 बॉल पर 1 रन की जरूरत थी। ओवर की चौथी बॉल पर क्लूजनर ने शॉट खेला। उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े एलन डोनाल्ड को रन लेने के लिए बुलाया, लेकिन खुद नहीं भागे। डोनाल्ड रन आउट हो गए और मैच टाई हो गया। सुपर 6 स्टेज में ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका को हराया। इस आधार पर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में विजेता घोषित कर दिया गया।

अब साउथ अफ्रीका के ICC टूर्नामेंट के रिकॉर्ड पर नजर..

जाने क्यों खतरनाक है अफगानिस्तान….

  1. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को हराया
    टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 14वां मैच अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रन से हरा दिया। किसी ने ऐसा सोचा भी नहीं था की अफगानिस्तान इस वर्ल्ड कप में ऐसी शुरुआत करेगा। इसके बाद वेस्टइंडीज के सेंट विसेंट स्टेडियम में राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया।

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली। अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश की 116 रन का टारगेट दिया। रनचेज कर रही बांग्लादेश की टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक ने 18वें ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर मैच अफगानिस्तान के नाम कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास
राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा उलटफेर किया। टीम ने एक टी-20 और 6 वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 में 21 रन से हराया। अफगानी टीम ने क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया पर अफगानिस्तान की यह पहली जीत थी।

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और अफगानिस्तान की टीम को 148 रन पर रोक दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया 127 रन पर ऑलआउट हो गई। गुलबदीन नाइब ने 4 विकेट लेकर कंगारुओं से जीत छीन ली।

पिछली बार डिविलियर्स थे, अब कौन….?

2016 का वर्ल्ड कप…वानखेड़े का मैदान मिस्टर 360 ऑफ क्रिकेट यानी एबी डीविलियर्स ने अफगानिस्तान के मौजूदा कप्तान राशिद खान को एक ओवर में 29 रन मारे। जिसमें हैट्रिक सिक्स भी शामिल थे। साउथ अफ्रीका ने यह मैच 37 रन से जीत लिया।

आज अफ्रीकी टीम में डी कॉक, क्लासन और रबाडा जैसे खिलाड़ी हैं। अब देखना यह है कि टीम को कौन जिताएगा। दूसरी ओर अफगानी कप्तान राशिद खान की टीम चाहेगी कि वो 2016 की हार का बदला लेकर फाइनल में पहुंचे।

टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार सामना….

साउथ अफ्रीका जीता अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका का टी-20 इंटरनेशनल में अब तक 2 बार मुकाबला हुआ है, जिसमें साउथ अफ्रीका ने दोनों मैच जीते हैं।

मैच की अहमियत…..

इस टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका अजेय है। अफगानिस्तान अपने इतिहास में पहला सेमीफाइनल खेलने उतरेगी दोनों टीम चाहेंगी की वे इस मैच को जीतकर फाइनल में पहुचें।

टॉस का रोल…..

ब्रायन लारा स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 4 मैच हुए है. जहां पहले फील्डिंग करने वाली टीम ने चारों मैच जीता है। इस मैदान पर इस वर्ल्ड कप में पहले इनिंग का एवरेज स्कोर 90 रन है, वहीं दूसरी इनिंग का एवरेज स्कोर 89 रन है. इस मैदान टॉस विन, मैच विन परसेंटेज 75% है।

मैच प्रिडिक्शन- साउथ अफ्रीका के नाम से चोकर्स जुड़ा होना उनके प्रेशर को दोगुना कर देता है। साउथ अफ्रीका ICC नॉकऑउट में आज तक 18 में से केवल 5 मैच जीता है। अफगानिस्तान का आत्मविश्वास हाई है। इस पिच पर अफगानी स्पिनर्स बड़ा रोल प्ले कर सकते है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के जीतने के चांसेस ज्यादा है।

वेदर रिपोर्ट- ब्रायन लारा स्टेडियम में गुरुवार को 40% बारिश होने की संभावना है, लेकिन इस मैच के लिए रिजर्व-डे है।

अफगानिस्तान-साउथ अफ्रीका पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या और तबरेज शम्सी।

अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *